पाकिस्तान टीम, खिस्यानी बिल्ली खंबा नोचे



धरमसाला मे होता तो कुछ पान-पराग वाला स्वागत होता, यहा कोलकत्ता मे तो सिर्फ़ प्लास्टिक की खाली बोटले के अलावा कुछ नही मिलेगा.


पाकिस्तानी टीम वेसे भाव खा रही है जेसे यहा इंडिया मे शादी का इन्विटेशन मिलने पर दूल्हे की बुवा भाव खाती है.


जिस तरह आजकल स्कूल के बच्चे कनहया को डिबेट का चॅलेंज कर रहे है, पाकिस्तानी टीम को डर है की कही राहुल गाँधी उनसे इंग्लीश मे डिबेट का चॅलेंज ना कर दे.


नवाज शरीफ़ ने टीम को कहा है की अब की बार फिर से हार गये तो मोदी जी के स्वत्छता भारत अभियान मे लग जाना लेकिन वापिस पाकिस्तान मत आना.


सुरक्षा के कारण पाकिस्तानी टीम भारत नही आ रही, पिछले साल हम ने भी सुरक्षा के कारण अपना वर्ल्ड टूर केन्सल किया था.


डियर पाकिस्तान टीम, अब तो ना वो मौका मौका वाले फटाके बचे है, और वो फोटोशॉप वाला बंगाल्देशी लड़का भी गायब है. रमीज़ राजा और सोएब भाई की गालिया की ज़िम्मेवारी हम नही ले सकते क्यू की वो फिर आज़ादी के नारा लगाना सुरू कर देंगे.


रमीज़ राज़ा और शोयब अख्तर को बेसुमार टॉलरेन्स के साथ झेल रहे हैं, तो इन नए लड़के जिसका हमे नाम भी नही पता उसका को कौन सा कुछ कर देंगे ? जो सुरक्षा की गारन्टी मांग रहे  ?


इंडिया को इन्तोलेरन्त या अ-सुरक्षित साबित करना हे तो इमरान ख़ान अपना 1992 वाला वर्ल्ड कप वापिस कर देने से भी वो हो जाएगा.


पाकिस्तान टीम को JNU केम्पस सिफ्ट कर दो, वाहा उनकी और से नारे लगाने वाले और प्रोत्शाहित करने वाले मिल भी जाएँगे और टीम को सुरक्षित भी महेशुस होगा.


यहा राखी सावंत और मायावतीजी को बहोट शर्म आ रही है, दोनो पाकिस्तानी बोयस टीम के नखरे देख के उनको लगता है की अब की बार वो उनकी बारात ही आ रही है.

No comments:

Post a Comment